मुज़फ्फरनगर एक झलक वर्ल्ड स्टार शूटिंग एकेडमी मुजफ्फरनगर पर आज नया वर्ष मनाया गया. इंटरनेशनल शूटर नेहा तोमर द्वारा मध्यप्रदेश के भोपाल में खेले गए 63 वे नेशनल गेम में सिल्वर मेडल हासिल करने की खुशी में द वर्ल्ड स्टार शूटिंग के सभी बच्चों ने नेहा तोमर दीदी को शुभकामनाएं दी और साथ ही नए वर्ष 2020 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी एवं केक काटकर सभी बच्चों ने खुशी मनाई. नेहा तोमर की माताजी शूटर श्रीमती रेनू तोमर ने अपनी बेटी के इस अचीवमेंट पर सभी का आभार व्यक्त किया और प्रभु का धन्यवाद दिया. श्रीमती रेनू तोमर ने बताया कि एकेडमी के 4 बच्चों ने नेशनल के ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया. रेनू तोमर जी ने कहा कि मैं चाहती हूं जिस तरीके से मेरी बेटी आगे बढ़ रही है मुजफ्फरनगर की गांव शहरों की बेटियां भी शूटिंग में अपना भाग्य आजमाये. मुज़फ्फरनगर में नेहा तोमर द्वारा 5 महीने पहले शूटिंग एकेडमी का शुभारंभ हुआ था तब से अब तक 4 स्टूडेंट्स इंटरनेशनल के ट्रायल के लिए सिलेक्ट होना एक बड़ी उपलब्धि है जिसके लिए सभी के आशीर्वाद के लिए आभार है.