*अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़*
*05 अदद रायफल मय 03 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अदद देशी बन्दूक 12 बोर,02 पौनिया 12 बोर,07 अदद देशी तमंचे 12 बोर, 05 अधबने तमंचे 315 बोर, 02 अधबने तमंचे 12 बोर,06 अधबनी बैरल 315 बोर,10 जिंदा कारतूस 12 बोर व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
अवगत कराना है कि दिनांक 12.03.2020 को *थाना खतौली पुलिस ने दौराने मुखबिर की सूचना पर मीरापुर रोड रामनगर तिराहे के पास एक प्लाट से* अवैध अस्लाह बनाने की फैक्ट्री चला रहे 01 शस्त्र तश्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
*बरामदगी का विवरण*
1-- 05 अदद रायफल मय 03 जिंदा कारतूस 315 बोर
2-- 02 अदद देशी बन्दूक 12 बोर
3-- 02 पौनिया 12 बोर
4-- 07 अदद देशी तमंचे 12 बोर
5-- 05 अधबने तमंचे 315 बोर
6-- 02 अधबने तमंचे 12 बोर
7-- 06 अधबनी बैरल 315 बोर
8-- 10 जिंदा कारतूस 12 बोर
9-- 01 छोटा पंखा
10-- 01 खाली पेंट का डिब्बा व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*
1-राजवीर पुत्र भवंर सिंह निवासी ग्राम रामनगर थाना खतौली जनपद मुज़फ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त राजवीर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास*
1-- मु0अ0स0-628/12 धारा-25 आयुध अधि0 थाना खतौली मु0नगर।
2-- मु0अ0स0-629/12 धारा-5/25 आयुध अधि0 थाना खतौली मु0नगर।
3-- मु0अ0स0-1060/10 धारा-5/25 आयुध अधि0 थाना खतौली मु0नगर।
4-- मु0अ0स0-79/19 धारा-3/5/25 आयुध अधि0 थाना जानसठ मु0नगर।
5-- मु0अ0स0-95/20 धारा-3/5/25 आयुध अधि0 थाना खतौली मु0नगर।
*मीडिया सेल*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*