*"कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनपद के समस्त थानों में जागरूकता कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन”*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव महोदय के निर्देशन* में जनपद मुजफ्फरनगर के सभी CO’s/SHO’s द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रत्येक थाने पर समस्त पुलिस कर्मचारियों की कोरोना वाइरस के संबंध मे मीटिंग ली जा रही है जिसमें निम्नवत बिंदुओं को बताकर उन्हे जागरुक किया जा रहा है-
*1.* सभी कर्मचारियो को बचाव हेतु साफ सफाई एवं ध्यान देने योग्य सभी बात बताई जा रही है।
*2.* नियमित रूप से हाथ धोना, सेनिटाईजर का प्रयोग करना, नियमित दूरी बना कर बात करना एवं हाथ न मिलना इत्यादि जरूरी चीज़ें बताई जा रही है।
*3.* थाने पर (कार्यालय, बैरक, हवालात, होस्टल), चौकी पर , थाना मोबाइल, 112 PRV मोबाइल एवं थाने की अन्य किसी भी इकाई पर *डेटोल साबुन, सेनिटाईजर एवं साफ तौलिये* की व्यवस्था की जा रही है।
*4.* सभी कर्मचारियो को समझाया जा रहा है कि पूर्ण रूप से ध्यान रखते हुए डयूटी करें। लापरवाही स्वयं के लिए व अन्य लोगो के लिए हानिकारक हो सकती है।
*कोरोना से डरने की नहीं जागरूक होने की जरूरत*
*मीडिया सेल*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*