श्री खाटू श्याम गणपति धाम मे फूल होली का आनंद

गणपति धाम मुजफ्फरनगर में होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया. फूल होली में श्री खाटू श्याम जी एवं गणपति धाम परिवार जी का बहुत सुंदर श्रृंगार भक्तों ने किया. मंदिर फूलों से सजा था.


फूल होली के अवसर पर मुजफ्फरनगर के गायकों ने गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में होली के भजन गाए. इस अवसर पर उद्यमी भीमसेन कंसल,  सुरेंद्र अग्रवाल जी प्रधान श्री अशोक कुमार गर्ग जेपी चाचा अनिल गोयल ज्ञानी कैलाश जी सोमप्रकाश कुच्छल विनोद राठी
विजेंद्र रानो अमरीश सिंघल कुलदीप शर्मा , अंकित अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, सतीश गोयल (टिहरी सरिया) , रजत राठी, शोबित जी, जे पी चाचा अतुल कुमार टीटू उपस्थित रहे. मुस्कान लवी अग्रवाल जी काजल विनोद शर्मा रवि अग्रवाल मुकुल दुआ द्वारा होली फुल होली के भजन गाये गए.  फूल होली  अवसर पर पूरा मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से भरा रहा. होली के अवसर पर कौशल विकास मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल भी धाम  प्रांगण में प्रभु का आशीर्वाद लेने पहुंचे.  कपिल देव अग्रवाल जी का मंदिर सभा द्वारा अभिनन्दन किया गया.


Popular posts