आज रोटरी क्लब गैलेक्सी सेवा ज्योति फाउंडेशन और चाइल्ड क्यू फॅमिली के तत्वाधान में शाम 4:00 बजे चाय और बिस्कुट ब्रेड पकोड़े सभी चौराहों पर पुलिस टीम और सफाई योद्धाओ को वितरण किए गए.
गैलेक्सी क्लब द्वारा लगातार तीनो संस्थाओ के सहयोग से लगातार दिन यह सेवा की जा रही. इस अवसर पर यातायात प्रभारी वीर अभिमन्यु जी सरदार गुरप्रीत सिंह सिद्धार्थ बाठला बॉबी वीर जी मीडिया से मुकुल दुआ जोनल असिस्टेंट गवर्नर नीरज बंसल अध्यक्ष रोटेरियन संदीप गर्ग पूर्व अध्यक्ष नवीन सिंगल जी पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता जी ब्रजमोहन जी सरदार बलजीत जी सरदार गुरमीत जी कुलबीर ग्रोवर जी आदि उपस्थित रहे🌈