कोरोना से जनता को बचाने वाली पुलिस का पटका पहनाकर स्वागत किया

आज नई मंडी वासियों ने इस वैश्विक महामारी में अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे पुलिस कर्मियों सब इन्स्पेक्टर नरेन्द्र जी ,वीरपाल सिंह ,सचिन ,गौरव दीपक ,सौफ़ीआदि का सभासद विपुल भटनागर की अगुवाई में चौड़ी गली पर पटका पहना कर स्वागत किया ।


विपुल भटनागर ने कहा कि इस संकट के समय प्रशासनिक अधिकारियों ,पुलिस , नगरपालिका व सफ़ाई कर्मचारियों, आदि ने जिले के जन प्रतिनिधियों व शासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर मुज़फ़्फ़रनगर की जनता को सुरक्षित रखा है सभी बधाई के पात्र है l सम्मान करने वालों में रवि गुप्ता पंकज मालिक पीयूष सिंघल अमन सिंघल ,बतरा जी विनीत बंसल रचित बंसल आदि उपस्थित रहे


Popular posts