*आप सुरक्षित --- हम सुरक्षित*
*सुरक्षा की तरफ एक ओर कदम, पुलिस लाइन में सैनिटायीजेशन चैम्बर का किया उदघाटन*
*जनपद मुजफ्फरनगर....*
जनपदवासियों को सुरक्षित रखने का प्रयास लगातार जारी है। जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 11.04.2020 को SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा पुलिस लाइन के मैन गेट पर बने सैनिटायीजेशन चैम्बर का उदघाटन किया गया। पुलिस लाइन में प्रवेश करने वाले एवं पुलिस लाइन से बाहर जाने वाले सभी व्यक्तियों/पुलिसकर्मियों को सेनेटाइज चैम्बर के अन्दर से प्रवेश कर जाना होगा।
*क्योंकि मीडियाकर्मी भी लगातार इस आपदा के समय में भृमनशील है, मुज़फ्फरनगर पुलिस उन सभी को भी इसके उपयोग के लिए आमंत्रित करता है*
*मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*