*सराहनीय कार्य*
*थाना कोतवाली नगर*
*कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा गौकशी में वांछित 01 गौ-तस्कर अभियुक्त मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार*
जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 09.05.2020 को *थाना कोतवाली पुलिस* द्वारा *गौकशी में वांछित 01 शातिर गौ-तस्कर अभियुक्त को मादक पदार्थ* सहित गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*-
1- मंन्नवर उर्फ भोलू पुत्र यूसुफ उर्फ बुद्धू निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण*
1- 05 किलो ग्राम डोडा पाउडर।
*गिरफ्तार अभियुक्त 01 शातिर किस्म का गौ तस्कर प्रवर्ति का अपराधी है जिस पर थाना कोतवाली नगर पर आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है*
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*