नई मंडी रेलवे लाइन के साथ बना नाला मंडी के निवासियों के लिए एक बड़ी समस्या है जिसे सभासद विपुल भटनागर के प्रयासों से डॉक्टर संजीव बलियाँन व कपिलदेव जी ने आवास विकास द्वारा बंद कराना स्वीकृत कराया था जिस का कार्य लॉकडाउन के चलते बीच में रह गया था.
मोहल्ले वासियों राजेश भाटिया पराग महेश्वरी हिमांशु बंसल राजीव गोयल टोनु जैन आदि के साथ कुछ दिन पहले सभासद विपुल भटनागर ने ज़िलाधिकारी महोदया को इस समस्या से अवगत कराया था जिसे प्राथमिकता पर लेते हुए ज़िलाधिकारी महोदया ने शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे । आज नाला निर्माण कार्य पुनः शुरू हो गया जिस से उस क्षेत्र के वासियों ने राहत की साँस ली व आधार व्यक्त किया