मुज़फ्फरनगर युवा एसएसपी अभिषेक यादव जी की नई सोच की मुहीम. सभी पुलिस कर्मियों को उनका जन्मदिन मनाने का हक दिया. थानों मे ही मना सकते है अपना जन्मदिन. स्वयं भी शामिल हो रहे
SSP मुजफ्फरनगर द्वारा मनाया गया आरक्षी का जन्मदिवस
मुज़फ्फरनगर जनपद में तैनात अधि0/कर्म0गण को तनाव मुक्त रखने के लिए SSP श्री अभिषेक यादव द्वारा शुरु की गयी पहल के तहत आज दिनांक 11.10.2019 को SSP श्री अभिषेक यादव एवं अन्य उच्च अधिकारीगण की उपस्थिति में SSP कार्यालय में नियुक्त आरक्षी सुनील कुमार का जन्ददिवस कार्यालय परिसर में ही मनाया गया। SSP महोदय द्वारा आरक्षी सुनील को जन्मदिवस पर उपहार एवं शुभकामनाएं दी गयी तथा आरक्षी का केक कटवाया और केक खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आरक्षी सुनील कुमार ने कहा कि इस आयोजन के कारण उसको पुलिस सर्विस में पहली बार ऐसा लगा कि वह परिवार से दूर नहीं है तथा इसे अपने जीवन का सबसे अनमोल तोहफा बताया।
मीडिया सेल
जनपद मुजफ्फरनगर