गुरु घर और गाँधी कॉलोनी सोसाइटी द्वारा बलजीत सिंह का सम्मान

मुजफ्फरनगर में लॉक डाउन के प्रारम्भ होते ही  लगातार सामाजिक संस्थाओं के सहयोग के साथ किसी भी जरूरतमंद को खाना पहुंचाने की दिन-रात की मेहनत कर रहे हैं सरदार बलजीत सिंह जी,  जिन्होंने मुजफ्फरनगर की धार्मिक सामाजिक संस्थाओं को एक सूत्र में पिरो कर अपने प्रयास से किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया.
इसके लिए हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मो के लोग आगे आये.
मुज़फ्फरनगर की जनता रसोइयों ने सौहार्द का सन्देश भी दिया.
 सरदार बलजीत सिंह जी का यही प्रयास रहता है कि मुजफ्फरनगर में एक भी भूखा व्यक्ति न सोए दूसरे प्रदेशों से आए हुए प्रवासी मजदूर हो या रेलवे स्टेशन शेल्टर साईं धाम के पास और यहां तक की रोहाना तक भी जरूरतमंद के लिए भोजन की उपलब्धता करा रहे.
कोटा स सब सेकड़ो छात्र मुज़फ्फरनगर आये तो सुबह सवेरे ही उनके लिए भोजन उपलब्ध हो गया था. लोक डाउन में उनका ही सफल प्रयास रहा कि उन्होंने मुजफ्फरनगर की संस्थाओं का साथ और सहयोग लेकर रसोईया जनता रसोईया खुलवाए जिससे मुजफ्फरनगर में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं सोया.
आज गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसाइटी से श्री पवन छाबड़ा सभासद विवेक राज प्रेमी छाबड़ा सभासद बलजीत सिंह जी को प्रतीक चिन्ह देकर करोना योद्धा  के रूप में सम्मानित किया.
 साथ ही आज श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सिडाना और महासचिव सरदार धनप्रीत सिंह बेदी जी ने भी सरदार बलजीत सिंह जी को सिरोपा और गुरु घर का प्रतीक चिन्ह भेंट करके आशीर्वाद दिया.  इस अवसर पर सरदार हनी सिंह सरदार शानू सिंह कमेटी सदस्य उपस्थित रहे.