Lokdown मे कोरोना वारियर्स गौरव सिखेड़ा को सम्मानित किया

मुज़फ्फरनगर.  
लॉक डाउन मैं लगातार मुजफ्फरनगर की सैकड़ों संस्थाएं जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही हैं.
 इसी परिपेक्ष में उनका उत्साहवर्धन करने के लिए आज एसपी श्री बीबी चौरसिया डीपीओ सरदार बलजीत सिंह जी व्यापारी नेता तरुण मित्तल द्वारा माइक्रो नीडी sikeda संस्थाके फाउंडर श्री गौरव त्यागी जी सिखेड़ा वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
गौरव त्यागी जी लोक डाउन में लगातार जरूरतमंद की सेवाएं और कोरोना वार्रिएर्स की हेल्प कर रहे हैं.
उनके द्वारा खाना मास्क  और सैनिटाइजर लगातार उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
 उनकी इस महान सेवा पर आज एसपी द्वारा उन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.