गुरूद्वारे मेँ अरदास के साथ जरूरत मंद को पहुँचाया लंगर... स धनप्रीत सिंह

वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह आज दिनांक 14/5/ 2020 दिन  बृहस्पतिवार को श्री गुरु सिंह सभा द्वारा  गुरु का अटूट लंगर तैयार किया गया व सरदार बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपा गया.


इस अवसर पर गुरु साहिब जी के सामने समूचे विश्व के लिए अरदास की गयी.


महासचिव धनप्रीत बेदी ने कहा जिस प्रकार गुरु नानक देव जी द्वारा लंगर की शुरुआत की गयी थी,  आज भी विश्व के समस्त गुरुद्वारों मेँ लंगर सेवा चल रही हे.


आज सेवा मेँ,  जिसमें मुख्य रूप से सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी सेक्रेटरी श्री गुरु सिंह सभा,समाजसेवी व फिल्म एक्टर विजय वर्मा जी, सरदार जितेंद्र पाल सिंह, सरदार गोपाल सिंह, सरदार हरजीत सिंह चावला, सरदार जसप्रीत सिंह, सरदार गुरविंदर सिंह भोपे वाले सरदार प्रभु दयाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे व ज्ञानी  हरजीत सिंह द्वारा लंगर की अरदास करी गई🙏🙏🙏🙏