लॉक डाउन की मार झेल रहे कुछ कपड़ा दुकानदारों की आज फ़िल्म बनाई, दुकानदार घबराये

लॉक डाउन की मार झेल रहे कुछ कपड़ा दुकानदारों की आज फ़िल्म बनाई 
मुज़फ्फरनगर मे पिछले 50 दिन से घरो मे बैठे कपड़ा व्यापारियों मे से कुछ दुकानों मे बिजली के बटन,  लॉक आदि चेक करने पहुंचे तो किसी की शिकयत पर बेचारे दुकानदारों की पुलिस ने वीडियो बना ली. दुकानदार चालान से घबरा रहे हे. दूसरी तरफ कॅश खत्म हो रहा.
ज़ब हमने इन दुकानदारों से बात की तो उन्होंने कहा हम बिक्री के लिए नहीं आए थे सिर्फ इन्वेर्टर बिजली पानी कनेक्शन चेक करने आए थे. मोल्हा हेडिं लाल सिंह मार्किटनरजीत मार्किट मे 8-10 दुकाने खोलकर बैठे थे. ग्राहक नहीं थे मार्किट मे.


पुलिस द्वारा उनकी विडिओ बनाई गयी जिससे एक तरफ लॉक डाउन की मार दूसरी और अब चालान का डर.
एक तरफ सड़को पर हज़ारो मजदूर दूसरे लोग आ जा रहे हे ऐसे मे व्यापारियों ko.पुलिस अधिकारियो को एक बार माफ़ी  देनी चाइये.
व्यापारियों ने कहा ऐसा भी कोई गुनाह उन्होंने नहीं किया सिर्फ 10 मिनट के लिए दुकाने चेक करने आ गए थे. 
मंत्री कपिल देव जी से व्यापारियों की मदद की गुहार दुकानदार ने लगाई हे.