बैंको की सुरक्षा के लिए पुलिस का अभियान

*बैंक सुरक्षा ऑडिट*


*जनपद मुजफ्फरनगर*


*सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त बैंको में सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है* 


अवगत कराना है कि आज दिनांक 20.11.2019 को जनपद के सभी बैंक शाखाओं व ए0टी0एम0 के सत्यापन एवं सुरक्षा ऑडिट की कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव के आदेश के क्रम में की जा रही है। *बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चैन, अलार्म, CCTV कैमरे, सिक्योरिटी गार्ड, आटो डॉयलर इत्यादि को चैक करके नोट किया जा रहा है एवं थानावार बैंकवार फाईल तैयार की जा रही है*।  


ऑडिट के दौरान  ब्रांच मैनेजर व बैंक स्टाफ को सतर्क रहने, कैमरे की प्रतिदिन मानिटरिंग करने व संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की हिदायत दी जा रही है। 


    *मीडिया सेल*
*जनपद मुजफ्फरनगर*