मुजफ्फरनगर। बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष पद की दौड़ मे लगभग 35 नेता सामने आए किए नामांकन. भाजपा की तरफ से 55 साल आयु सीमा तय होने से युवाओ मे भरे जोश के बीच जिलाध्यक्ष के लिए कानपुर के सांसद एवं जिला चुनाव प्रभारी सत्यदेव पचौरी व सहचुनाव अधिकारी सुमन त्यागी के समक्ष अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराये। इसके अलावा प्रांतीय परिषद के लिए भी नामांकन पत्र जमा कराये।
सवेरे से ही पार्टी कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही। सवेरे दस बजे के बाद चुनाव अधिकारी सत्यदेव पचौरी एवं सहचुनाव अधिकारी सुमन त्यागी पार्टी कार्यालय पर पहुंचे। चुनाव अधिकारियों के पहुंचते ही नामांकन पत्रों का वितरण शुरू किया गया। लम्बी लाइन में लगकर प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिये। इसके बाद नामांकन पत्र जमा करने के लिए भी भारी भीड़ रही। बुढाना के चेयरमैन रहे जितेंद्र त्यागी, भाजपा के जिला मंत्री सुशील त्यागी, जानसठ के पूर्व चेयरमैन यनेश तवर, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष वैभव त्यागी, भाजपा के पदाधिकारी पंकज त्यागी, भाजपा के कद्दावर नेता श्रीमोहन तायल, जिला महामंत्री हरीश अहलावत, जिला महामंत्री शरद शर्मा, धर्मसिंह कपासिया, ठा. रामभूल सिंह, अशोक पुंडीर, पूर्व चेयरमैन मीरांपुर नवीन सैनी, विजय शुक्ला, सुनीता शर्मा सहित तीस प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र अध्यक्ष पद के लिए जमा कराये। इसके अलावा प्रांतीय परिषद के लिए भी 16 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराये। जांच के बाद सभी नामांकन पत्रों को वैध करार दिया गया। चुनाव अधिकारी सांसद सत्यदेव पचौरी व सहचुनाव अधिकारी सुमन त्यागी ने बताया कि सभी नामांकन पत्रों को लखनऊ भेजा जायेगा वहीं से नामांकन पत्रों की गहनता से जांच होगी और वहीं से अध्यक्ष पद की घोषणा की जायेगी।
मुज़फ्फरनगर बीजेपी का जिलाध्यक्ष 35 मे से कौन होगा