झलक न्यूज: मुजफ्फरनगर के युवाओं अभिषेक मेहंदीरत्ता और निखिल मेहंदीरत्ता ने 'अभिनिक्स' नाम से अपनी नयी म्यूजिक एलबम 'लव यू' के गीतों को स्वयं गाकर लांच किया है। दिल्ली में 19 नवम्बर को लांच हुई 'लव यू' सोंग को अब तक 15 लाख से ज्यादा व्यूवर्स वीडियो सोंग को देख चुके हैं, वहीं खास बात यह है कि अभिनिक्स के इस वीडियो सोंग्स को यू टयूब पर 'प्रसिद्ध टिकटाॅक' क्वीन जन्नत जुबैर ने इस गीत का वीडियो बनाकर डाला, जिसे लाखों युवा अपने स्टेटस पर लगा रहे हैं।
गांधी काॅलोनी में श्रीमती शमी मेहंदीरत्ता एवं महेश मेहंदीरत्ता जी के सुपुत्रा अभिषेक मेहंदीरत्ता का बचपन से ही सपना था कि वे सिनेमा में अपना भाग्य आजमायेंगे और प्रारंभ से उन्होंने संगीत की दुनिया से जुड़कर अब तक 7 म्यूजिक एलबम बनायी हैं। अभिषेक ने अपने भाई निखिल मेहंदीरत्ता (सुपुत्रा श्रीमती अनीता शिव मेहंदीरत्ता) के साथ मिलकर अपने सपने को पंख लगाये।
अभिषेक मेहंदीरत्ता ने बताया कि उन्होंने अब तक ओए होए, ये प्यार, सैक्सी चाल, पार्टी टाइम, लड़की सैल्फी क्वीन अब तक लोंच की हैं, अब 19 नवम्बर को यू टयूब पर अपलोड किये गये वीडियो सोंग 'लव यू' को बहुत ज्यादा पसंद किये जाने से अभिनिक्स युवा जोड़ी काफी खुश है, अभिषेक ने बताया कि काम कोई भी हो, कामयाब होने में समय लगता है, कभी कभी प्रारंभ से ही सफलता मिल जाती है लेकिन अक्सर समय पर ही सफलता मिलती आयी है।
इस वीडियो सोंग के बोल हैं 'देख ले तू मुझे इक वारी, तेरे लिये मैं लाया फरारी
दूर मुझसे न जा, मेरे कोल आ जा
मैं लड़का कुवारा, और तू भी कुवारी
तेरे लिये छोड़ दी लड़कियां सारी, तू ही है जान हमारी।'
जालंधर में शूट हुए लव यू गाने में अभिनिक्स के साथ माॅडल प्रियंका मुम्बई और पीहू ने काम किया है, जो कि इंस्ट्राग्राम पर अपने काफी फालोवर्स रखती हैं। इस गाने के बोल भी स्वयं अभिषेक मेहंदीरत्ता ने लिखकर कमाल किया है, वहीं इसमें डांस भी बेहतरीन है।
मुजफ्फरनगर गांधी कालोनी के मेहंदीरत्ता ब्रदर्स अभिषेक और निखिल ने नगर का नाम मुम्बई तक पहुंचाने का प्रयास है, हम सभी उन्हें उज्जवल भविष्य के लिये अपनी शुभकामनाएं देते हैं। दोनों युवा एसडी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स रहे हैं।झलक न्यूज: मुजफ्फरनगर के युवाओं अभिषेक मेहंदीरत्ता और निखिल मेहंदीरत्ता ने 'अभिनिक्स' नाम से अपनी नयी म्यूजिक एलबम 'लव यू' के गीतों को स्वयं गाकर लांच किया है। दिल्ली में 19 नवम्बर को लांच हुई 'लव यू' सोंग को अब तक 15 लाख से ज्यादा व्यूवर्स वीडियो सोंग को देख चुके हैं, वहीं खास बात यह है कि अभिनिक्स के इस वीडियो सोंग्स को यू टयूब पर 'प्रसिद्ध टिकटाॅक' क्वीन जन्नत जुबैर ने इस गीत का वीडियो बनाकर डाला, जिसे लाखों युवा अपने स्टेटस पर लगा रहे हैं।
गांधी काॅलोनी में श्रीमती शमी मेहंदीरत्ता एवं महेश मेहंदीरत्ता जी के सुपुत्रा अभिषेक मेहंदीरत्ता का बचपन से ही सपना था कि वे सिनेमा में अपना भाग्य आजमायेंगे और प्रारंभ से उन्होंने संगीत की दुनिया से जुड़कर अब तक 7 म्यूजिक एलबम बनायी हैं। अभिषेक ने अपने भाई निखिल मेहंदीरत्ता (सुपुत्रा श्रीमती अनीता शिव मेहंदीरत्ता) के साथ मिलकर अपने सपने को पंख लगाये।
अभिषेक मेहंदीरत्ता ने बताया कि उन्होंने अब तक ओए होए, ये प्यार, सैक्सी चाल, पार्टी टाइम, लड़की सैल्फी क्वीन अब तक लोंच की हैं, अब 19 नवम्बर को यू टयूब पर अपलोड किये गये वीडियो सोंग 'लव यू' को बहुत ज्यादा पसंद किये जाने से अभिनिक्स युवा जोड़ी काफी खुश है, अभिषेक ने बताया कि काम कोई भी हो, कामयाब होने में समय लगता है, कभी कभी प्रारंभ से ही सफलता मिल जाती है लेकिन अक्सर समय पर ही सफलता मिलती आयी है।
इस वीडियो सोंग के बोल हैं 'देख ले तू मुझे इक वारी, तेरे लिये मैं लाया फरारी
दूर मुझसे न जा, मेरे कोल आ जा
मैं लड़का कुवारा, और तू भी कुवारी
तेरे लिये छोड़ दी लड़कियां सारी, तू ही है जान हमारी।'
जालंधर में शूट हुए लव यू गाने में अभिनिक्स के साथ माॅडल प्रियंका मुम्बई और पीहू ने काम किया है, जो कि इंस्ट्राग्राम पर अपने काफी फालोवर्स रखती हैं। इस गाने के बोल भी स्वयं अभिषेक मेहंदीरत्ता ने लिखकर कमाल किया है, वहीं इसमें डांस भी बेहतरीन है।
मुजफ्फरनगर गांधी कालोनी के मेहंदीरत्ता ब्रदर्स अभिषेक और निखिल ने नगर का नाम मुम्बई तक पहुंचाने का प्रयास है, हम सभी उन्हें उज्जवल भविष्य के लिये अपनी शुभकामनाएं देते हैं। दोनों युवा एसडी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स रहे हैं।
गांधी काॅलोनी में श्रीमती शमी मेहंदीरत्ता एवं महेश मेहंदीरत्ता जी के सुपुत्रा अभिषेक मेहंदीरत्ता का बचपन से ही सपना था कि वे सिनेमा में अपना भाग्य आजमायेंगे और प्रारंभ से उन्होंने संगीत की दुनिया से जुड़कर अब तक 7 म्यूजिक एलबम बनायी हैं। अभिषेक ने अपने भाई निखिल मेहंदीरत्ता (सुपुत्रा श्रीमती अनीता शिव मेहंदीरत्ता) के साथ मिलकर अपने सपने को पंख लगाये।
अभिषेक मेहंदीरत्ता ने बताया कि उन्होंने अब तक ओए होए, ये प्यार, सैक्सी चाल, पार्टी टाइम, लड़की सैल्फी क्वीन अब तक लोंच की हैं, अब 19 नवम्बर को यू टयूब पर अपलोड किये गये वीडियो सोंग 'लव यू' को बहुत ज्यादा पसंद किये जाने से अभिनिक्स युवा जोड़ी काफी खुश है, अभिषेक ने बताया कि काम कोई भी हो, कामयाब होने में समय लगता है, कभी कभी प्रारंभ से ही सफलता मिल जाती है लेकिन अक्सर समय पर ही सफलता मिलती आयी है।
इस वीडियो सोंग के बोल हैं 'देख ले तू मुझे इक वारी, तेरे लिये मैं लाया फरारी
दूर मुझसे न जा, मेरे कोल आ जा
मैं लड़का कुवारा, और तू भी कुवारी
तेरे लिये छोड़ दी लड़कियां सारी, तू ही है जान हमारी।'
जालंधर में शूट हुए लव यू गाने में अभिनिक्स के साथ माॅडल प्रियंका मुम्बई और पीहू ने काम किया है, जो कि इंस्ट्राग्राम पर अपने काफी फालोवर्स रखती हैं। इस गाने के बोल भी स्वयं अभिषेक मेहंदीरत्ता ने लिखकर कमाल किया है, वहीं इसमें डांस भी बेहतरीन है।
मुजफ्फरनगर गांधी कालोनी के मेहंदीरत्ता ब्रदर्स अभिषेक और निखिल ने नगर का नाम मुम्बई तक पहुंचाने का प्रयास है, हम सभी उन्हें उज्जवल भविष्य के लिये अपनी शुभकामनाएं देते हैं। दोनों युवा एसडी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स रहे हैं।झलक न्यूज: मुजफ्फरनगर के युवाओं अभिषेक मेहंदीरत्ता और निखिल मेहंदीरत्ता ने 'अभिनिक्स' नाम से अपनी नयी म्यूजिक एलबम 'लव यू' के गीतों को स्वयं गाकर लांच किया है। दिल्ली में 19 नवम्बर को लांच हुई 'लव यू' सोंग को अब तक 15 लाख से ज्यादा व्यूवर्स वीडियो सोंग को देख चुके हैं, वहीं खास बात यह है कि अभिनिक्स के इस वीडियो सोंग्स को यू टयूब पर 'प्रसिद्ध टिकटाॅक' क्वीन जन्नत जुबैर ने इस गीत का वीडियो बनाकर डाला, जिसे लाखों युवा अपने स्टेटस पर लगा रहे हैं।
गांधी काॅलोनी में श्रीमती शमी मेहंदीरत्ता एवं महेश मेहंदीरत्ता जी के सुपुत्रा अभिषेक मेहंदीरत्ता का बचपन से ही सपना था कि वे सिनेमा में अपना भाग्य आजमायेंगे और प्रारंभ से उन्होंने संगीत की दुनिया से जुड़कर अब तक 7 म्यूजिक एलबम बनायी हैं। अभिषेक ने अपने भाई निखिल मेहंदीरत्ता (सुपुत्रा श्रीमती अनीता शिव मेहंदीरत्ता) के साथ मिलकर अपने सपने को पंख लगाये।
अभिषेक मेहंदीरत्ता ने बताया कि उन्होंने अब तक ओए होए, ये प्यार, सैक्सी चाल, पार्टी टाइम, लड़की सैल्फी क्वीन अब तक लोंच की हैं, अब 19 नवम्बर को यू टयूब पर अपलोड किये गये वीडियो सोंग 'लव यू' को बहुत ज्यादा पसंद किये जाने से अभिनिक्स युवा जोड़ी काफी खुश है, अभिषेक ने बताया कि काम कोई भी हो, कामयाब होने में समय लगता है, कभी कभी प्रारंभ से ही सफलता मिल जाती है लेकिन अक्सर समय पर ही सफलता मिलती आयी है।
इस वीडियो सोंग के बोल हैं 'देख ले तू मुझे इक वारी, तेरे लिये मैं लाया फरारी
दूर मुझसे न जा, मेरे कोल आ जा
मैं लड़का कुवारा, और तू भी कुवारी
तेरे लिये छोड़ दी लड़कियां सारी, तू ही है जान हमारी।'
जालंधर में शूट हुए लव यू गाने में अभिनिक्स के साथ माॅडल प्रियंका मुम्बई और पीहू ने काम किया है, जो कि इंस्ट्राग्राम पर अपने काफी फालोवर्स रखती हैं। इस गाने के बोल भी स्वयं अभिषेक मेहंदीरत्ता ने लिखकर कमाल किया है, वहीं इसमें डांस भी बेहतरीन है।
मुजफ्फरनगर गांधी कालोनी के मेहंदीरत्ता ब्रदर्स अभिषेक और निखिल ने नगर का नाम मुम्बई तक पहुंचाने का प्रयास है, हम सभी उन्हें उज्जवल भविष्य के लिये अपनी शुभकामनाएं देते हैं। दोनों युवा एसडी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स रहे हैं।