*मुज़फ्फरनगर की बेटी जन्नत बेदी ने दुबई मे नाम रौशन किया*
६ यूनाइटेड इंटरनेशनल गेम्स व दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के द्वारा दुबई में किया गया जिसमें जन्नत बेदी ने तीरंदाजी में गोल्ड मेडल हासिल किया, मूलनिवासी जन्नत बेदी जिला मुजफ्फरनगर के रहने वाली है जो अब पिछले कई सालों से गोवा में रह रहे हैं, पिता जगजीत सिंह बेदी ने कहा कि वे इस उपलब्धि के लिए बहुत खुश हैं बेदी ने कहा कि जन्नत पहले भी कई बार गोल्ड व ब्रॉन्ज मेडल ला चुकी है जन्नत निरंतर ऐसे ही मेहनत करेंगी व आने वाले समय में जन्नत वेदी एशियन गेम्स व ओलंपिक गेम्स के लिए भी तैयारी करेगी।
जन्नत बेदी सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी (राजकीय सदस्य अल्पसंख्यक आयोग) उत्तर प्रदेश सरकार, की पोती भी है
मुज़फ्फरनगर की बेटी मन्नत बेदी ने दुबई मे किया कमाल