मुज़फ्फरनगर की बेटी नेहा तोमर शूटिंग मे फिर चमकी

*भारत की बेटी नेहा तोमर शूटिंग मे फिर चमकी*



हाल ही में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पीयन्शिप जिसका आयोजन डॉक्टर करनी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में हुआ ।जो 12 से 15 नवंबर तक हुई जिसमें इसी चैम्पीयन्शिप में मुज़फ़्फ़रनगर की बेटी जोकि D.A.V Degree college की छात्रा इंटर्नैशनल शूटर नेहा तोमर जोकि the World star shooting academy की शूटर है उन्होंने 50 मीटर फ़्री पिस्टल में ब्रॉंज़ मेडल हासिल किया वही 25 मीटर टीम में भी ब्रॉंज़ मेडल हासिल किया अभी हाल ही में मुज़फ़्फ़रनगर में इंटर्नैशनल शूटर नेहा तोमर की माता जी रेणु तोमर ने The world star shooting academy  का सुभारंभ किया है ताकि ओर भी बच्चें इंटर्नैशनल शूटर नेहा तोमर की तरह अपने ज़ीले ओर देश का नाम रोशन करे उनका यह क़दम बहुत सराहनीय है इस अकैडमी में अड्मिशन फ़ीस भी फ़्री है ताकि ग़रीब बच्चे शूटिंग में करियर बना सके ।🌈