मुज़फ्फरनगर मे इमरजेंसी नंबर 112 प्रशिक्षण शिविर का एस पी बी बी चौरसिया द्वारा शुभारम्भ

*जनपद मुज़फ्फरनगर*


*जनपद में दिये जाने वाले डायल-112 के प्रशिक्षण का किया गया शुभारम्भ*



       अवगत कराना है कि आज दिनांक-18.11.2019 से पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में डायल-112 के अधिकारी/कर्मचारीगण को 18 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया। उक्त प्रशिक्षण पूर्व में जोन स्तर पर दिया जाता था, जिसे अब जनपद में ही दिया जा रहा है।



    *मीडिया सेल*
  *जनपद मुज़फ्फरनगर*