E Press not by palika chairman....आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा खालापार मैं फक्कर शाह चौक से शहीद चौक तक 14 वित्त आयोग से बन रही सड़क का निरीक्षण किया और संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए की मानक और गुणवत्ता में किसी तरह कमी सड़क को बनाने में ना आए इससे पहले वहां पहुंचने पर वहां पर मौजूद सैकड़ों लोगों द्वारा पालिका अध्यक्ष के ऊपर फूलों की वर्षा की गई और अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारे लगाए गए 2017 मैं इलेक्शन मैं कन्विंसिंग के दौरान पालिका अध्यक्ष ने खालापार की जनता से वादा किया था कि अगर मैं जीत गई इस सड़क को मै बनाऊंगी और यहां का सौंदर्य करण भी करवाऊंगी आज अपने उस वादे को पूरा होता देख पालिका अध्यक्ष बहुत खुश नजर आई और सड़क के दोनों और मौजूद व्यापारियों ने भी पालिका अध्यक्ष को बधाई दी कि आपने हमारी जिंदगी सुधार की वरना पूरा दिन हम लोगों को धूल में बैठे रहना पड़ता था इस अवसर पर बोलते हुए पालिकाध्यक्ष ने कहा मेरे लिए शहर के सभी 50 वार्ड मेरे अपने हैं क्योंकि मुझे सभी जगह से वोट मिले हैं यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप लोगों का इतना स्नेह मिलता है और मैं राजनीति में सिर्फ और सिर्फ समाज सेवा करने के लिए आई हूं भगवान का दिया मेरे पास सब कुछ है पालिका अध्यक्ष के विचार सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाई और पालिका अध्यक्ष के नाम के नारे लगाए और स्थानीय सभासदों का भी वहां पर मौजूद सभी लोगों ने आभार जताया की आप लोगों ने पालिका अध्यक्ष के साथ मिलकर इस सड़क को बनवाने में अपना योगदान दिया इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सभासद अब्दुल सत्तार मंसूरी मोहम्मद गय्यूर अन्नू कुरैशी मोहम्मद सरफराज पूरन चंद बिजेंद्र सिंह नौशाद पहलवान एसके बिट्टू एवं सैकड़ों की संख्या में खालापार निवासी मौजूद रहे.
<no title>