*गोपाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने की गायों की पूजा अर्चना*
भगवान श्रीकृष्ण ने गायों ओर बछड़ो की पूजा अर्चना शुरू की थी जिससे आज के दिन को देशवासी गोपाष्टमी के रूप में मनाते है. श्री कृष्ण गौशाला पचेंडा रोड मै सबसे पहले गौशाला मै हवन पूजन किया गया. जिसमे मुख्य यजमान शिवकुमार डंग सूरत वाले, जिले सिंह सावित्री चौहान, फूल चंद कंसल, सतीश गोयल, संरक्षक अनिल रॉयल कस्तूरी लाल मलिक नरेंद्र रॉयल मित्रसेन कथूरिया राजा भैया मिश्रा द्वारा भाग लिया गया. सम्पदक रॉयल बुलेटिन ने कहा की गौ माता पूजनीय हे और सभी इनकी रक्षा करें. जहाँ गौ माता बैठती हे वो स्थान शुद्ध हो जाता हे.
गौशाला के प्रधान कस्तूरी लाल मलिक ने बताया कि इस गोशाला के अंदर 315 गाये है जिनकी संस्था देखभाल करती है जिसमे दूध देने वाली 40 गौ माता के साथ साथ बिना दूध वाली 207 गौमाता भी है और प्यारे बछड़े हे, जिनकी सेवा गौशाला मै की जा रही हे.
हिन्दू धर्म मे गायों की पूजा की जाती है और आज के दिन श्रद्धालुओं ने हवन पूजन व गायों की पूजा अर्चना की और साथ ही भंडारा आयोजित किया है जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया है. चेयरमैन गौशाला जिले सिंह चौहान ने कहा की गाय का दूध बहुत लाभदायक हे वही मल मूत्र भी औषधि में काम आता है हमे इनकी देखभाल करनी चाहिए. इन्हें खुले में नही छोड़ना चाहिए गौशाला मै प्रारम्भ से अब तक गौ माताएं की सुविधा हेतु संस्था ने जमीन लेने के प्रयास किए आज गौशाला मै लगभग 4000 गज भूमि लगभग मै गौ माता की सेवा की जा रही हे. ये गौशाला सभी के सहयोग से चलाते है. इसमें सरकार से किसी भी तरह का अनुदान अभी नही मिलता है. गोपाष्टमी के पर्व पर काफी श्रद्धालु उपस्थित रहे. हवन मै आर्य समाज का सहयोग रहा. इस अवसर पर कस्तूरी लाल मलिक, मित्रसेन कथूरिया, नरेंद्र रॉयल, सरदार सुख दर्शन सिंह बेदी, सुनील ग्रोवर प्रेम प्रकाश अरोरा मुकुल दुआ, ई राजेंद्र साहनी, नरेश अरोरा, पावन छाबरा, प्रेमी छाबड़ा, देवराज अरोरा, राकेश मित्तल, अमर कांत अधिवक्ता डॉ मनोज काबरा, सुरेंद्र अधिवक्ता, हरीश सचदेवा ओमप्रकाश भगत सहित श्रद्धालुजन उपस्थित रहे.