राष्ट्रपति जी और मुख्य्मंत्री जी पहुंचे बांके बिहारी जी के दरबार

*बांके बिहारी जी जिसको चाहें वृन्दावन बुला लें*
देश के राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद जी एवं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के मथुरा भगवान कृष्ण जी की जन्मस्थली के दर्शन आने पर पूरा बृज प्रसन्न हुआ.  क्योंकि ये पहला अवसर था ज़ब कोई राष्ट्पति यहाँ पहुंचे. उनके दर्शन के अवसर पर आज भक्तों कोई कुछ देर रुकवा कर फिर से दर्शन खोल दिए गए और इस प्रकार अयोध्या के बाद मथुरा वृन्दावन के उद्धार की गाथा लिखने का भी वक़्त जल्दी आने वाला है  फिलहाल आज 400 बेड का आश्रम सभी सुविधाओं के साथ इलाज की सुविदा भी यहाँ मिलेगी का उदघाटन हुआ.  ये बृज कोई बड़ा उपहार मिला है.  बोलो बांके बिहारी जी की जय 🌈