नर सेवा ही नारायण सेवा: मनमोहन
मुज़फ्फरनगर के नई मंडी स्थित श्री वर्धमान जैन भवन में हर माह की भांति 75 गरीब एवं अहसहाय लोगो को सक्रांति के अवसर पर एक माह का रसोई का राशन समाजसेवी मनमोहन जैन एवं श्रीमती चंचल जैन ने वितरित किया। इस अवसर पर मनमोहन जैन कहा कि गरीबो की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही हैं।वे वर्षो से हर माह 75 महिलाओं को राशन वितरित कर रहे हैं और ये सेवा ऐसे ही जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि श्री महावीर जैन युवक मंडल द्वारा जैन स्थानक नई मंडी में प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे तक चाय व नास्ता वितरित किया जा रहा हैं। जिसका सैंकड़ों रोजाना आ रहे हैं।इस अवसर पर मनमोहन जैन, श्रीमती चंचल जैन, राजेश जैन, कार्तिकेय जैन, राकेश जैन, दीपक जैन, अनुराग जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
समाजसेवी मनमोहन जैन द्वारा जरुरतमंदो को राशन वितरण