मुज़फ्फरनगर. Chennai मैं आयोजित 19th sip Abacus International Prodigy मैं SIP Abacus न्यू मंडी मुज़फ्फरनगर के 3 छात्रों ने पार्टिसिपेट किया शारदेन स्कूल की अनुष्का जैन ने लेवल 4 में इंटरनेशनल runners-up और नेशनल runners-up की ट्रॉफी मिली दून वैली स्कूल के अरनव मित्तल और नंदिनी गर्ग ने क्रमशः लेवल 8 और level-4 में नेशनल runners-up का खिताब जीता
इस competition मैं 9 देशों की लगभग 5000 बच्चों ने प्रतिभाग किया जहां पर बच्चों को अपनी एकाग्रता और स्पीड का परिचय देते हुए 11 मिनट में गणित के 320 सवाल हल करने का लक्ष्य मिला
Nai Mandi SIP Abacus Centre की डायरेक्टर एवं वेस्टर्न यूपी की एरिया हेड श्रीमती रीना अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस सेंटर के बच्चे state level aur national International level per participate करते हैं और जीत कर अपने जनपद का नाम रोशन करते हैं
सिप मुज़फ्फरनगर के छात्र चेन्नई मे चमके