आइडियल किड्स में "आउटडोर एक्टिविटीज् हब" का शुभारंभ
15 दिसम्बर, नई मंडी स्थित आइडियल किड्स प्रीप्रेटरी स्कूल में "आउटडोर एक्टिविटीज् हब" का उदघाटन समारोह धूमधाम से मनाया गया | इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ सुरेश संगल जी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष, भा० ज० पा०, ने फीता खोलकर हब का शुभारंभ किया | इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ-साथ स्टोरी टेलिंग, सेल्फ इंट्रो, पोयम रिसाइटेशन, ड्रामाटाइजेशन, इत्यादि के माध्यम से सभी को आश्चर्यचकित किया | डॉ० सुरेश सिंघल जी ने कहा कि अपनी याद में मैंने पहली बार इतने छोटे बच्चों की ऐसी प्रतिभा देखी है |
अवश्य ही आइडियल किड्स ये यह नन्हे-मुन्ने भविष्य में एक अच्छा इंसान बनेंगे |
मुख्य अतिथि विजय शुक्ला ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं कहा कि निश्चय ही ये "हब"बच्चों के कौशल का विकास करने में मददगार सिद्ध होगा |
आइडियल किड्स के निदेशक पी० के० जैन ने बताया कि इस "हब" का उद्देश्य बच्चों को क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, रिंग थ्रो, स्केटिंग बॉक्सिंग इत्यादि आदि अनेक खेलों से परिचित कराना एवं प्रशिक्षित कराना होगा इसके अतिरिक्त यहां बच्चों के लिए आउटडोर कलरिंग, पेंटिंग, चॉक वर्क, सेंड प्ले, एवं अनेक प्रकार के झूलों की व्यवस्था की गई है जिससे बच्चों के विभिन्न कौशल का विकास हो सके |
इस अवसर पर जिला बार संघ के अध्यक्ष नसीर अहमद काजमी, सचिव प्रदीप मलिक, गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष पवन छाबड़ा, सचिव घनश्याम ढींगरा, डॉ० सुनील जैन, कुश पुरी, प्रियांशु जैन सभासद, डॉ० एस० पी० अग्रवाल, सुधीर गर्ग एडवोकेट, जिनेंद्र जैन एडवोकेट, राजकुमार जैन नावला वाले, धन प्रकाश जैन, अशोक जैन, रमेश चंद जैन, अतुल जैन डॉ० निशा अग्रवाल, शीतल जैन सी० ए०, सुभाष जैन, ग्रीस सिंघल, आदि की उपस्थिति ने समारोह को सुशोभित किया |
स्कूल इंचार्ज श्रीमती नीता अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्पूर्ण स्टाफ का योगदान रहा |
बच्चो के लिए आउटडोर हब बनाया गया