बरसाना धाम से पधारी साध्वी पूर्णिमा जी के भजनो की मुज़फ्फरनगर में धूम रही

मुजफ्फरनगर टाउन हॉल में वृंदावन से पधारी साध्वी पूर्णिमा जी के भजनों को सुन श्रद्धालु जन देर रात्रि तक हुए भावविभोर. साध्वी पूर्णिमा दीदी ने जैसे ही गुरु वंदना प्रारम्भ कि सभी भक्तजन भाव विभोर हो गए. टोनहॉल में सजा दरबार नयनाभिराम दृश्य रहा. प्रोग्राम में मुज़फ्फरनगर कि सभी धार्मिक सामाजिक संस्था के सदस्यो सेवको ने भाग लिया.  श्री बांके बिहारी परिवार द्वारा टाउन हाल  प्रांगण में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया,  जिसमें शुकरताल से पधारे महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ उत्सव में गोपाली बाबा जी बरसाना द्वारा राधा नाम का गुणगान किया गया तथा वृंदावन से पधारे ब्रज रसिका साध्वी पूर्णिमा दीदी द्वारा अपने भजनों से सभी भक्तों का मन मोह लिया गया.जीवन के सार का उन्होंने बड़ा सुंदर वर्णन किया. गलियों में मेरी आजा दिलदार यार प्यारे,  किसी से उनकी मंजिल का पता पाया नहीं जाता,  किशोरी जु तो  मेरी है,   आदि भजनों से भक्तों देर रात्रि तक झूमते रहे. वृंदावन से पधारे श्री बांके बिहारी जी के विग्रह के दर्शन अपने आप में एक विहंगम दर्शन थे तथा भटिंडा से पधारे बिहारी जी का दरबार भी देखने योग्य था. दरबार देख सभी प्रसन्न हो गए. भक्तों द्वारा बिहारी जी को छप्पन भोग का प्रसाद भोग लगाया गया. पूरे पंडाल को फूलों से सजाया गया. इस अवसर पर अंकित संगल रमा गैस एजेंसी,  भीमसेन कंसल सिद्धबली स्टील,  गौरव स्वरूप राजकुमार जी खुड्डे वाले अमित वर्मा श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा पूजन में ज्योति प्रवचन की गई. बिहारी जी के चरण की सेवा की गई. भजन संध्या को सफल बनाने में मुख्य संरक्षक श्री पंकज जिंदल गुरु जी श्री शशिकांत गर्ग एडवोकेट नवीन बंसल पूर्व सभासद राजकुमार गोयल प्रवीण गर्ग हरिकिशन सुनेजा का विशेष सहयोग रहा. श्री बांके बिहारी परिवार के सदस्य तरुण बंसल,  कन्हैया शर्मा वरुण शर्मा शिव कुमार गौरव,   गोपाल शुभम गोयल ऋषभ,  दीपक शर्मा विक्की चावला पब्लिश गर्ग रमेश गोयल गौरव अग्रवाल ऋषभ  गर्ग शंकर मिश्रा मुदित मिश्रा सुनील सिंघल एवं भक्तजनों का सहयोग रहा.