मुज़फ्फरनगर में धर्म जागरण समन्वय के तत्वाधान में विशाल रघुनाथ जी की कथा श्री अतुल कृष्ण महाराज जी के श्री मुख से. प्रथम दिन विशाल कलश यात्रा में नगर की महिलाओ सुहागिनों ने लिया भाग. प्रथम दिन राम कथा में महाराज जी ने कहा की भगवान की कथा श्रवण करने से सर्व फल प्राप्ति होती है. कर कृपा तेरे गुण गांवा, नानक नाम सदा सुख पावां भजन से पंडाल भक्तिमय हो गया. आगे कथा में कहा की भगवान कुछ भी कर सकते है एक चाय वाले को प्रधानमंत्री बना सकते है और प्रधानमंत्री के यहाँ पैदा होने वाले को पपु बना देते है. विजय शुक्ला कुलदीप कुमार अशोक कंसल श्री मोहन तायल संजय अग्रवाल विशाल गर्ग बिजेन्दर पाल सुनील सिंघल बृजेश जी अनुज कुमार अतुल सैनी सुनील शर्मा सहित बीजेपी आला टीम कथा में विराजमान रही. शुक्रताल से पधारे महंत केशवानंद जी महाराज जी का सानिध्य मिला.🌈
भगवान चाय वाले को प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री के यहाँ पैदा होने वाले को पप्पू बना सकते हैं.. अतुल कृष्ण जी महाराज