बिजनौर कोर्ट में हुई घटना के बाद मुज़फ्फरनगर कोर्ट में सुरक्षा बढ़ी

बिजनौर कोर्ट में हुई घटना के बाद मुज़फ्फरनगर में कोर्ट पर पुलिस की निगरानी 


*DM महोदया, DJ महोदय व SSP महोदय मुजफ्फरनगर ने लिया न्यायालय परिसर की सुरक्षा का जायजा*


       अवगत कराना है कि आज दिनांक-18.12.2019 को *जिलाधिकारी श्रीमति सेल्वा कुमारी जे. जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार पचौरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव*  ने मय पुलिस बल *माननीय न्यायालय परिसर में भ्रमण किया तथा सम्पूर्ण न्यायालय परिसर की सुरक्षा का जायजा*  लिया गया है, जिसमे *न्यायालय परिसर में लगे CCTV कैमरों की स्थिति* को भी चैक किया गया तथा एसएसपी महोदय द्वारा *चौकी कचहरी प्रभारी सहित कचहरी सुरक्षा में लगे समस्त पुलिस बल को सुरक्षा संबंधित*  सख्त दिशा निर्देश भी दिए गए है I



      *मीडिया सैल*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*