मुज़फ्फरनगर गाँधी वाटिका में dav कॉलेज nss शिविर का भव्य समापन. 11 दिसंबर से 18 दिसंबर तक गाँधी कॉलोनी में dav कॉलेज के स्टूडेंट्स का nss शिविर सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ समापन हो गया. मुख्य अथिति मुज़फ्फरनगर के प्रसिद्ध चिकत्स्क डॉ एम के बंसल जी रहे. स्पेशल गेस्ट श्री विशाल गर्ग बीजेपी नेता, राष्ट्र सेवक सोमनाथ भाटिया एडिटर मुकुल दुआ सभापति पवन छाबड़ा उपसभापति घनश्याम dhingra रहे. कॉलेज से प्राचार्य डॉ शशि शर्मा, एवं डॉ सुरेंद्र पाल डॉ कुलदीप जी डॉ योगेश जी संयोजक रहे. जिन्होंने बहुत ही सुंदर कार्यक्रमों के साथ शिविर का आयोजन कराया. सड़क सुरक्षा पर्यावरण बेटी बचाओ और स्वच्छ भारत सहित करियर कॉउंसलिंग प्रोग्राम प्रतिदिन आयोजित किए गए. जिसमे एआरटीओ विनीत मिश्रा जी योगा टीचर स्मृद्धि त्यागी मुकुल दुआ चाइल्ड क्यू फॅमिली द्वारा भी स्टूडेंट्स के लिए प्रोग्राम दिए गए. समापन अवसर पर स्टूडेंट्स द्वारा सुंदर कार्यक्रम कि प्रस्तुति दी गयी. अंत में सभी होनहारो को पुरस्कृत किया गया. अथितियो का सम्मान भी किया गया. अंत में डॉ सुरेंद्र पाल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया गया🌈
Dav एमएसएस शिविर का सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ समापन