Dav कॉलेज स्टूडेंट्स ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया

राष्ट्रीय सेवा योजना में निबंध एवं वाव विवाद प्रतियोगिता 
आज दिनांक 12:12 2019 को 
डीएवी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के रात -दिन के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 40 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके साथ सोशल मीडिया उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के लिए आवश्यक है विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शशि शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सुविता कुमारी एवं सुनीता शर्मा रही। उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया । डॉ कुलदीप सिंह ने सोशल मीडिया एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम के दौरान पवन छाबड़ा श्री मुकुल , श्री सोमनाथ भाटिया , घनश्याम ढींगरा जी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। उन्होंने सोशल मीडिया एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखें। अंत में डॉ योगेश कुमार द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।