गाँधी कॉलोनी सोसाइटी की नई कार्यकारिणी ने जिम्मेदारी संभाली, वरिष्ठ गणमान्य का अभिनन्दन

आज गाँधी कॉलोनी कॉपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी की नवगठित कार्यकारणी जिसमें सभापति श्री पवन छाबड़ा उपसभापति श्री घनश्याम ढींगड़ा एवं संचालक मंडल द्वारा गाँधी कॉलोनी के समस्त नागरिकों को धन्यवाद देने एवं आदरणीय बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन गाँधी वाटिका के सभागार में किया गया जिसमें सायं 6 बजे से श्री श्री गोलोकधाम परिवार द्वारा श्यामा श्याम युगल सरकार जी की अध्यक्षता में हरिनाम संकीर्तन किया गया जिसमें समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति नगर अध्यक्ष विजय शुक्ला जी, अमरजीत सिंह सिडाना, मनोहर लाल रहेजा, बिजेंद्र जी RSS, सरदार सतपाल सिंह, श्री प्रेम पपनेजा जी, सरदार गम्भीर सिंह जी, ओ पी ढींगड़ा जी, श्री चुन्नीलाल सुनेजा जी, श्री मुरारी लाल आहूजा , सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी , श्री सुनील शर्मा, अशोक बाठला जी, श्री सोमनाथ भाटिया जी, दर्शन लाल अनेजा, प्रेमी छाबड़ा जी, अमरलाल धमीजा anil धमीजा विवेक चुघ जी, सुरेश छाबडा जी, रमेश खुराना जी ओ पी बजाज , केवल चुघ जी , कृष्ण कुमार शर्मा जी, अमर लाल जी, सुरेश कपूर जी, सुषमा हुड़िया जी, यश कपूर जी, सतीश सेठी जी, मनोज नागपाल जी, विजय किशन जी, महंत मनसुख भैया जी, राकेश हुड़िया अशोक बाठला  आदि उपस्थित रहे. इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला जी को शाल सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन मेरी नजर के सम्पादक मुकुल दुआ जी एवं अखिल तागडा जी ने किया तथा संकीर्तन के पश्चात पवन छाबड़ा जी सभापति एवं उनकी समस्त टीम को आशीर्वाद देते हुए पूर्ण रूप से गाँधी कॉलोनी की जनता की सेवा करने हेतु प्रेरित किया जिसे सभापति श्री पवन छाबड़ा जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि हमारा प्रयास एकता समाज की सोच विकास की  के लक्ष्य के अंतर्गत स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित गाँधी कॉलोनी ही हमारा एक मात्र लक्ष्य है जिसके लिए मैं और मेरी टीम 24 घण्टे समाज की सेवा के लिए तत्पर रहेंगें कार्यक्रम का समापन आरती के पश्चात सभी को प्रभु के भोग  प्रसाद देकर हुआ !