श्री गीता रामायण सत्संग मंडल द्वारा श्री गीता जयंती महोत्सव मुजफ्फरनगर में बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है इस उपलक्ष्य में 6 व 7 तारीख को प्रातः 6:00 बजे ठाकुर जी श्यामा श्याम जी और गौर निताई जी के साथ प्रभात फेरी निकाली गई
इस उपलक्ष्य में गीता जी का मूल पाठ हुआ जिसमें सत्संग मंडल के सभी भाई और बहनों ने गीता जी का मिलकर पाठ किया एवं भगवान को नमन किया इसके पश्चात श्री गीता जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को प्रातः 8:30 बजे गांधी कॉलोनी के मुख्य मार्गो से निकली जिसमें के.सी. पब्लिक स्कूल, कृष्ण जानकी स्कूल, गीता आश्रम विद्या मंदिर स्कूल, पी.आर. पब्लिक स्कूल और दून डंपलिंग स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने हाथों में तरह-तरह के गीता जी संदेश लेकर समाज को एक संदेश दिया और अच्छी बैंड की धुन बजाकर सभी लोगों को भावविभोर कर दिया
सभी भक्तजनों ने मिलकर ठाकुर जी के साथ संकीर्तन किया और धूम मचाई
गीता जी का संदेश घर-घर पहुंचा कर सभी लोगों को गीता जी वितरित करी
रविवार शाम 7:00 बजे मुख्य कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें भगवत वक्ता श्री अरुण मिश्रा जी ने गीता जी का संदेश सभी समाज को दिया और बताया कि आज के समाज में गीता का अर्जुन बनना कितना मुश्किल काम है
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से नरेशनंदन चुघ, सतीश सेठी, रमेश खत्री, हरिकृष्ण सुनेजा भोला, मनोज भाटिया, नितिन आहूजा, आदित्य, पारस, नमन, हार्दिक, कुशाग्र, नितिन, राकेश, संजय, माधव, कार्तिक आदि सभी भाइयों एवं बहनों का विशेष सहयोग रहा
गीता रामायण सत्संग मंडल द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी