इंटरनेशनल खिलाडी नेहा तोमर को भोपाल में 25 मीटर में सिल्वर मेडल

द वर्ल्ड स्टार शूटिंग एकेडमी मुज़फ्फरनगर मखियाली  की  शान बेटी इंटरनेशनल शूटर नेहा तोमर ने  एक बार फिर से जिले का नाम रोशन करते हुए भोपाल में आयोजित  63rd नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 25 मीटर. 22 पिस्टल में सिल्वर मेडल प्राप्त  किया... भोपाल में 7:दिसंबर से 4 जनवरी तक मध्य प्रदेश में नेशनल गेम्स आयोजित किए जा रहे हैं. इस प्रतियोगिता में मनु भाकर हरीयाणा बेटी को गोल्ड मेडल मिला हैसाथ ही बड़ी खबर ये भी है की नेहा तोमर ने इंटरनेशनल ट्रायल भी क्वालीफाई किया है 🌈