जिलाध्यक्ष बीजेपी पहुंचे बीजेपी कार्यालय

नए जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला कार्यालय में प्रथम बार पहुंचे 


मुज़फ्फरनगर. भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला ने भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्य शुरू कर दिया हैं।
आज भाजपा ज़िलाध्यक्ष निर्धारित समय पर गाँधीनगर स्थित कार्यालय पहुँचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं जनपद से लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर ज़िलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया। ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं योगी सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाओं का संचालन किया गया हैं। प्रशासन की ज़िम्मेदारी है कि उन्हें धरातल पर उतारा जाए। जिससे आम जनमानस योजनाओं से लाभान्वित हो सके। विजय शुक्ला ने जनपद के दूरदराज़ क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान का प्रत्येक स्तर पर ध्यान रखा जाएगा। 
इस अवसर पर निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष सुनील दर्शन, ब्लॉक प्रमुख अमित चौधरी, भाजपा नेता नितिन मलिक, रोहताश पाल, रमेश खुराना, उत्तम चौधरी, प्रवीण शर्मा, उमेश धीमान, रवि राजपाल, हरेंद्र पाल, सागर बाल्मिकी, पंकज माहेश्वरी,  राहुल वर्मा, महेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।