*किड्ज़ी जानसठ रोड पर फुटबॉल प्रतियोगीता के साथ हुआ स्पोर्ट्स वीक का आगाज़*
जानसठ रोड स्थित किड्जी प्री स्कूल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आदेश अनुसार द्वारा फिट इंडिया वीक का आयोजन किया जा रहा हैं। "फिट किड्ज़ी हिट किड्ज़ी" की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा हैं। आज बच्चों के मध्य फुटबॉल प्रतियोगीता का आयोजन किया गया जिसमे Mighty Tuskers विजयी रहे। बच्चों को स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा ऐरोबिक्स भी करायी गई। स्कूल की सेंटर हैड प्रियंका जिँदल ने बताया की इस तरह के आयोजन का उदेश्य बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए खेलो के महत्व के प्रति जागरूक करना तथा बच्चो को छोटी उम्र से ही खेलो के प्रती रुचि जागृत करना है। बच्चो को अलग अलग Houses में बांटा जिससे उनमे समूह में खेलने की आदत उत्पन्न हो। यह 5 दिवसीय खेल प्रतियोगिता है जिसमे खो-खो, फुटबॉल, क्रिकेट, ऐरोबिक्स, योगा आदी खेल खिलाये जायेंगे।
स्कूल के डायरेक्टर ड़ॉ रजत जिँदल ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया व अध्यपिकओं के इस प्रयास को सराहा। उन्होने बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।