*राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टूडेंट्स द्वारा सड़क सुरक्षा पर भाषण दिया*
आज दिनांक 13 12 2019 को डीएवी डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के रात दिन के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण ,ट्रैफिक नियमों" आदि विषयों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 34 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इसके साथ सड़क सुरक्षा एवं चुनौतियां विषय पर आशुभाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनीत मिश्रा एआरटीओ मुजफ्फरनगर रहे इन्होंने सड़क सुरक्षा चुनौतियों के विषय पर अपने विचार रखे एवं भाषण प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए । विनीत मिश्रा जी द्वारा हेलमेट सीट बेल्ट शराब से वाहन दुर्घटना मोबाइल से बात करना खतरनाक विषय पर बच्चो को समझाया. कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेंद्र पाल द्वारा किया गया । सर ने मेट्रो का एक उदाहरण दिया. कार्यक्रम के दौरान श्री मुकुल दुआ श्री सोमनाथ भाटिया डॉक्टर कुलदीप सिंह ने सड़क सुरक्षा पर अपने विचार रखें। अंत में डॉ योगेश कुमार द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कॉलेज स्टूडेंट्स ने सड़क सुरक्षा पर जन जागरण किया