रविवार को डीएवी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के रात दिन के सात दिवसीय विशेष शिविर में पांचवें दिन के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तोशी दीदी (bk ईश्वरीय विद्यालय रही , जिन्होंने व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ए के सिंह प्रोफेसर छोटूराम डिग्री कॉलेज रहे, जिन्होंने व्यक्तित्व विकास पर अपने विचार रखे. इसके पश्चात चाइल्ड क्यू फॅमिली संस्था द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई , जिसमें दृष्टी ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। अनुजवर्मा, आयुष , मुकुल दुआ, राजन ,कपिल, मुस्कान ,डोली, एकता ,जय श्री आदि ने भजन गीत गाकर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेंद्र पाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ योगेश कुमार कुमार , श्री सोमनाथ भाटिया जी उपस्थित रहे। अंत में डॉ कुलदीप सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समाजसेवी सोमनाथ भाटिया ने सुंदर भजन गाया. स्टूडेंट्स ने संगीत का आनंद लिया.
कॉलेज स्टूडेंट्स ने संगीत से अवसाद से दूर रहने कि कला सीखी