पुलिस मजनुओं के पीछे लगी, लड़कियों को मिलेगी पूरी सुरक्षा.... मुज़फ्फरनगर पुलिस
*जनपदीय पुलिस का मनचलों /रोमियों के विरुद्ध अभियान*
एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव द्वारा नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल आने जाने वाली लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एंटी रोमियो टीम को मुस्तैद किया है. टीम सभी गर्ल्स स्कूल के आसपास फटकने वाले मजनुओं की खैर खबर लेगी. पुलिस की और से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि.....
दिनांक-09.12.2019 से जनपद में मनचलों /रोमियों व आवारा किस्म के लड़के/व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे *एन्टी रोमियों अभियान* के अनुपालन में आज दिनाँक-12.12.2019 को एन्टी रोमियों टीम व थाना पुलिस बल द्वारा जनपद के स्कूलों/कॉलिजों के आस पास मिलने वाले सभी नवयुवकों से आने व जाने का कारण पूछा गया,संदिग्धों की तलाशी ली गयी तथा उनकों सख्त हिदायत भी दी गयी ।
👉 *मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा स्कूल/कॉलिज जा रही छात्राओं* से भी वार्ता करते हुए रास्ते में आने जाने पर होने वाली *किसी भी समस्या होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने* के लिए कहा गया है तथा उनको बताया गया कि *पुलिस आपकी सहायता हेतु हर समय तत्पर है*I
*मीडिया सेल*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*