मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा टॉयलेट ब्लॉक का लोकार्पण

रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन  द्वारा टॉयलेट ब्लॉक का लोकार्पण *शनिवार दिनांक 7 दिसम्बर 2019 प्रातः 10:30 * बजे *प्राथमिक विध्यालय गाँधी कालोनी मुजफ्फरनगर* में किया गया l  जिसके *मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिल देव अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडलाध्यक्ष रो० राकेश सिंघल रहे व विशिष्ठ अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे । क्लब अध्यक्ष रो विपुल भटनागर ने बताया कि इस वर्ष 21 प्राथमिक विद्यालयों में शौचालयों व e लर्निंग सेंटर बनाना प्रस्तावित है उसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय गांधी कालोनी मे नव निर्मित शौचालय का उद्घाटन माननीय राज्यमंत्री श्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा किया गया है.. इस कार्यक्रम के *प्रोजेक्ट चेयरमैन रोo सुनील अग्रवाल, रोo उमेश गोयल एडवोकेट, रोo आकाश बंसल रो० कुलदीप भारद्वाज रो० सुनील गर्ग* रहे कार्यक्रम में सभासद प्रेमी छाबड़ा संदीप सिंघल आकाश बंसल पंकज जैन डॉक्टर कमल शैलेंद्र शर्मा आदि अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे 


निवेदक 
*रोo विपुल भटनागर, अध्यक्ष *
रोo अंकुर गर्ग, सचिव 
रोo अंकित मित्तल कोषाध्यक्ष