फिर गली न 13 में शिकार करने पहुंचे ठग. प्रकाश स्वीट वालो के घर पहुंचे थे युवक.
इन दिनों गांधी कॉलोनी एवं समीपवर्ती क्षेत्रों में कुछ ऐसे लोग आए हुए हैं जो सम्मोहन शक्ति में माहिर है यह लोग अपने शिकार के लिए जिसे भी चुनते हैं उन्हें सम्मोहित करके उन्हें लूट लेते हैं
विशेष रूप से महिलाएं उनके निशाने पर ज्यादा रहती हैं आज भी एक ऐसा केस हुआ जहां गांधी कॉलोनी के स्वीट व्यापारी श्री विकास जैन जी प्रकाश स्वीट्स वालों के निवास स्थान पर कुछ इसी प्रकार के लोगों ने उनकी धर्मपत्नी से बातचीत शुरू की और उन्हें परिवार पर संकट आने की बात कहकर बरगलाने की कोशिश की लेकिन भाभी जी की सजगता एवं समझदारी से वह किसी वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए
गाँधी कॉलोनी के क्षेत्रवासियो ने सभी से अपील की है किसी भी अजनबी से ज्यादा बात ना करें एवं हमेशा सजग रहें साथ ही साथ पुलिस प्रशासन से मांग करते है कि विशेष निगरानी अभियान चलाकर इस प्रकार के लोगों को पकड़ा जाए
पहले भी इसी प्रकार के 3 केस हो चुके हैं अतः क्षेत्र के लोगों को विशेष सतर्कता की आवश्यकता है
मुज़फ्फरनगर गाँधी कॉलोनी में ठग करने वाले सक्रिय