मुज़फ्फरनगर कि बेटी मुस्कान दिल्ली में सम्मानित

मुजफ्फरनगर की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में नगर का नाम दूर-दूर तक रोशन कर रही हैं. नगर की बेटी मुस्कान ने दिल्ली में बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड प्राप्त किया. गांधी कॉलोनी मुजफ्फरनगर की युवती  मुस्कान कुमार को नेशनल वूमेन पॉलिटेक्निक दिल्ली में मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड दिया गया. इस अवसर पर  देश की देश की महान मेकअप आर्टिस्ट हस्तियां भी शामिल हुई. मुस्कान कुमार के पिता सुधीर शंकर जी ने बताया कि दिल्ली में आयोजित आई डब्ल्यू पी के प्रोग्राम में मुस्कान कुमार को मेकअप आर्टिस्ट का बेस्ट अवार्ड दिया गया और इसमें ₹8000 का कैश प्राइज भी अथितियो द्वारा  मुस्कान को दिया गया. जानकारी मुस्कान की माता श्रीमती नीलम कुमार और सुधीर शंकर जी ने दी.  मुस्कान इस समय दिल्ली में रहकर ही पढाई कर रही हैं.