*जनपद मुज़फ्फरनगर*
*जनपदीय पुलिस का मनचलों /रोमियों के विरुद्ध अभियान*
अवगत कराना है कि जनपद मुज़फ्फरनगर में *एसएसपी श्री अभिषेक यादव* महोदय द्वारा दिनांक-09.12.2019 से *जनपद में मनचलों /रोमियों व आवारा किस्म के लड़के/व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे *एन्टी रोमियों अभियान* ने अनुपालन में आज दिनाँक-10.12.2019 को *सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर महोदया द्वारा शहर कोतवाली नगर व थाना नई मंडी क्षेत्रों* में मय पुलिस बल के दिन व रात्रि में लगातार भ्रमण किया तथा दौराने भ्रमण रास्ते में मिलने वाले सभी *नवयुवकों से आने व जाने का कारण पूछते हुए सख्त हिदायत* गयी I
👉 *सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री दीक्षा शर्मा* द्वारा *एन्टी रोमियों टीम प्रभारी व समस्त पुलिस बल* को मनचलों /रोमियों व आवारा किस्म के लड़के/व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने तथा शहरी क्षेत्रों में बाज़ारों में, स्कूलों के पास, कॉलिजों के पास, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में, शॉपिंग मॉल के पास पास दिन व रात्रि में लगातार भ्रमण करने हेतु भी निर्देशित किया गया I
*मीडिया सेल*.