मुज़फ्फरनगर में उदास चेहरे नेट खुलने और शांति बहाल से खिल उठे

*मुज़फ्फरनगर में 18 दिसंबर से 27 दिसंबर तक  बंद रहा नेट*
मुजफ्फरनगर में 10 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा पुन बहाल हो गया है जिससे बच्चे युवाओं से लेकर नेट के शौकीन बुजुर्गों ने भी राहत की सांस ली है. रोजमर्रा की जरूरत बन गया नेट जीवन को 10 दिनों तक उदास कर गया. 
इस बीच 18 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक जिनका जन्मदिन रहा वे भी उदास देखे गए क्यों की सोशल मीडिया से बधाइयाँ नहीं मिल सकी. ज्ञात हो कि पूरे उत्तर प्रदेश में सीएए के विरोध के चलते मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने 18 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर रात्रि 1:00 बजे तक इंटरनेट सेवा बाधित रखी. इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण सोशल मीडिया पर चेट करने वाले लोगों को खासी परेशानी हुई. कुछ लोगों की तो गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ ही दिन की शुरुआत होती थी. इंटरनेट बंद होने के कारण इनकी गुड मॉर्निंग फिकी जाती रही. इंटरनेट से जहां छात्र युवा वर्ग परेशान रहा वहीं व्यापारि वर्ग ऑनलाइन व्यापार करने वाले भी परेशान रहें. 10 दिन बाद इंटरनेट चालू होने से मुजफ्फरनगर के लोगों के चेहरे पर खिलखिलाहट साफ नजर आई. वही रोजमर्रा की कई जरूरतों में उपयोगी होने वाला इंटरनेट बंद  के कारण काफी मुसीबतों का कारण भी बना. रेलवे इंक्वायरी से लेकर डोमिनोस का पिज़्ज़ा भी इंटरनेट बंद होने के कारण मंगवा पाने में लोग असमर्थ रहे. Movi टिकट भी ऑफ लाइन खरीदी. मुजफ्फरनगर में इस समय पूरी तरीके से शांति है इसके लिए जिला प्रशासन पुलिस को भी बधाई है.