मुज़फ्फरनगर में मिस्टर nd मिस न्यू फेस कांटेस्ट आयोजित
एसजी ग्रैंड प्लाजा मॉल में न्यू इंडिया वेलफेयर ट्रस्ट एवं सर्जन के द्वारा एक कार्यक्रम मिस्टर एंड मिस न्यू फेस ऑफ नार्थ आइकन इंडिया आयोजित कराया गया जिसमें चीफ गेस्ट संदीप जैन व निधिश राज गर्ग के साथ साथ राजेंद्र सिंघल नवीन सिंघल अरविंद गुप्ता जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम में उत्तर भारत के काफी राज्यों से आए बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय का अवार्ड बच्चों को देकर पुरस्कृत किया गया जिसमें मिस्टर न्यू फेस आफ नॉर्थ इंडिया आइकन अभिराज बने और मिस न्यू फेस ऑफ नॉर्थ इंडिया आइकन पूजा बनी इन्हीं के साथ साथ काफी बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया मिस्टर फेस यू पी नमन मिस फेस यू पी महिमा मिस्टर फेस मुजफफरनगर लवली मिस फेस मुजफफरनगर मानी बनी और अथिति गणों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जिसमें जज के रूप में सपना सिंघल बॉलीवुड एक्टर गोरी शर्मा, सलीम गोर के साथ साथ डॉक्टर प्रवेश, काव्या कौशिक, आदि अतिथि मौजूद रहे इस कार्यक्रम के आयोजक राधिका, स्तुति, स्वाति, खुशी, मोहित मेहंदीयान, शिवम, हिमांशु, राहुल आदि रहे !