निशानेबाज प्रतिभागियों ने पदक हासिल किए

 द वर्ल्ड स्टार शूटिंग एकेडमी के निशानेबाजों ने पदको पर किया. कब्जा दिनांक 24 नवंबर 2019 से 28 नवंबर 2019 तक यस स्पोर्ट्स एकेडमी काकड़ा जनपद मुजफ्फरनगर में प्रथम सरदार सिंह शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया,  जिसमें हरियाणा उत्तरांचल थल सेना हैदराबाद उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के निशानेबाजों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में कई जाने माने शूटर्स ने भाग लिया. मुज़फ्फरनगर द वर्ल्ड स्टार एकेडमी की संचालक श्रीमती रेनू तोमर ने बताया कि द वर्ल्ड स्टार एकेडमी के निशानेबाज यस खोकर यश बालियान अनंत गोयल विराट शुभांशु दक्ष दिव्यांश चौधरी एवं नेहा तोमर ने पद पर कब्जा किया. पदक जीतकर मुज़फ्फरनगर आए द वर्ल्ड स्टार एकेडमी पर सभी बच्चों का स्वागत किया गया.