पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने 2 वर्ष कार्यकाल पूरा किया

मुज़फ्फरनगर 
 पालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल निर्वाचित बोर्ड के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया से मुखातिब हुई और 2 वर्ष के मुजफ्फरनगर के कार्यकाल और किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला. श्रीमती अंजू अग्रवाल जी ने कहा मुजफ्फरनगर की जनता ने उन्हें चुनकर नगरपालिका में 2017 में भेजा. उनका आभार व्यक्त करती हैं. साथ ही कहा कि रुकावट आने के बाद भी  उन्होंने मुजफ्फरनगर का चौमुखी विकास कराया. रुकावटों के बाद उन्होंने मुजफ्फरनगर में विकास की लहर करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी.  पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी ने कहा कि 31 दिसंबर 2019 तक मुजफ्फरनगर में बहुत से विकास कार्य पूर्ण हो जाएंगे,  जिसका सीधा जनता को लाभ पहुंचेगा. पालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल जी ने कहा कि दिसंबर 2017 में मुजफ्फरनगर की जनता ने बहुमत से पालिका अध्यक्ष के रूप में चुनकर मुझे सेवा करने का मौका दिया था और पूरे हौसले के साथ मुजफ्फरनगर के विकास कार्य कराने में वह तत्पर रही है. उनका लक्ष्य समस्त वाडो गली मोहल्लों की सड़कें नालियां पुलिया चैनल आदि का निर्माण कार्य तो रहा ही साथ ही साथ विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़क मुख्य चौराहे के सौन्दर्यकरण का कार्य किया गया. अन्य चोराहो के सुंदरीकरण का कार्य भी रफ्तार से हो रहा है. पालिका चेयरमैन ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान कम समय में देवी अहिल्याबाई होल्कर चौराहे का भव्य सुंदरीकरण कराया गया. और  कंपनी गार्डन और गांधी कॉलोनी स्थित गांधी वाटिका का भी सौंदर्य करण पालिका द्वारा कराया गया. मुजफ्फरनगर नगर पालिका द्वारा विषेशकर कन्या विद्यालयों के बाहर तथा नगर के मुख्य चौराहों पर 40 सीसीटीवी लगाए गए हैं इनमें 16 कैमरे गांधी कॉलोनी क्षेत्र में लगवाए गएइसके अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस को अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से 20 बॉडी वार्न कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं.नगर 24 घंटे कैमरो की देखरेख में रहे तथा अपराधी अपराध करने से डरे,  इस कारण  सी सी टीवी कैमरों का कंट्रोल रूम भी पुलिस लाइन में बनवाया गया. बिजली के क्षेत्र में उन्होंने बताया 10000 एलईडी लाइट 45 वाट की आपूर्ति नगर में की गई इस एल इ डी से नगरपालिका की बहुत सारी बिजली की बचत होंगी,   साथ ही हैंडपंपों की री  रिबोरिंग नए नए हैंडपंप इंडिया मार्क 2 के अधिष्ठापन नए वाटर कनेक्शन नलकूप कनेक्शन आदि विभिन्न कार्य नगर पालिका मुजफ्फर द्वारा कराए गए. अब मुजफ्फरनगर पालिका का फोकस मुजफ्फरनगर सिटी में जल्दी ही पीस लाइब्रेरी का सुंदरीकरण कराया जाएगा. साथ ही बेसमेंट में कार पार्किंग बनाई जायेगी.