*फ्लैग मार्च*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
*DM व SSP मुजफ्फरनगर द्वारा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए किया फ्लैग मार्च*
अवगत कराना है कि आज दिनांक-18.12.2019 को *जिलाधिकारी श्रीमति सेल्वा कुमारी जे. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव* मय पुलिस बल द्वारा नगर क्षेत्र के *मुख्य बाजारों/चौराहों (फक्करशाह चौक, मदीना चौक, प्रकाश चौक,मिनाक्षी चौक,शिव चौक आदि) व भीड-भाड वाले स्थानों पर कानून-व्यवस्था एवम सुरक्षा व्यवस्था को सुद्रढ बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च* किया गया है।
👉 इसी दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनसे *प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने की अपील की गयी तथा समस्त *पुलिसकर्मियों को दिन व रात्रि में लगातार भ्रमणशील रहने व किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही* करने हेतु निर्देशित किया गया।
*मीडिया सैल*
*जनपद मुज़फ्फरनगर*