मुज़फ्फरनगर
*थाना रामराज पुलिस द्वारा वर्ष 2014 से बरामद अवैध शराब को डिस्पोजल कराकर किया नष्ट*
दिनांक 29.12.2019 को जनपद मुजफ्फरनगर में माननीय न्यायालय के आदेशानुसार थाना रामराज पुलिस बल द्वारा थाना रामराज पर *वर्ष 2014 से 115 अभियोगों से सम्बन्धित अवैध शराब( 400 लीटर कच्ची शराब, 45 पेटी अंग्रेजी शराब व 60 पेटी पव्वे) को गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया*।
*मीडिया सेल*