रेडियो एसडी 90:8 एफएम ने जरूरतमंद लोगो को मुस्कान दी

मुजफ्फरनगर. आज रेलवे रोड स्थित साईं धाम मंदिर पर रेडियो एसडी एफएम 9o.8 द्वारा चलाई जा रही मुहिम *साथी हाथ बढ़ाना* सीजन 3 सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस अवसर पर निदेशक डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जिले की आवाम ने मुहिम को जबरदस्त तरीके से सफल बनाया है. श्रोताओ द्वारा पुरानो  के साथ-साथ नए गर्म कपड़े काफी मात्रा में दान किए गए हैं जिन को इकट्ठा कर रेडियो एसडी 90.8 एफएम ने वितरित किए हैं. बर्फीली ठंड भरे मौसम में गर्म कपड़े पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. भरपूर दुआएं दी. रेडियो एसडी 90.8 एफएम सभी दानदाताओं का धन्यवाद देता है जिनकी वजह से यह मुहिम सफल हो पाई है. इस अवसर पर साईं धाम राम के मैनेजर अनिल सिंह ने इस प्रोजेक्ट की जमकर तारीफ की. जरूरतमंदों को कपड़ों के वितरण में समाजसेवी बीना शर्मा विकास बालियान निधीश राज गर्ग सपना सिंगल मोहित मेहंदिया असद जमा आरजे शानू कबीर नंदिनी शिखा अमरप्रीत अनमोल नारायण आर्य आरती आदि मौजूद रहे.  जरूरतमंद की सेवा कर सभी ने पुण्य कमाया.